रायपुर। स्थानीय निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु राज्य के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक निर्वाचन आयोग के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि स्थानीय निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली शुद्ध हो। स्थानीय निर्वाचन को निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन से संबंधित नियमों का गहनता से अध्ययन करें तथा उनका अक्षरसः पालन करें। नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के वार्डों की संख्या तथा विस्तार कर लिया गया हैं। इसके लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली वार्डवार तैयार तथा पुनरक्षित कराया जाना है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करते समय यह आवश्यक है कि नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीमें गठित की जाए।
बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में नियुक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का नाम, पद नाम एवं मोबाईल नंबर ऑनलाईन मतदाता सूची तैयार किए जाने के लिए उक्त अधिकारियों को ओटीपी मोबाईल या ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। आधार पत्रक तैयार करने हेतु प्राधिकृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाए जिसमें कार्यपालिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए यथा संभव शिक्षकों को संलग्न न किया जाए। आधार पत्रक तैयार करने के लिए वार्डों की सीमाओं एवं मतदाताओं के निवास की स्थिति का भौतिक सत्यापन आवश्यक है। इस कार्य के लिए राजस्व अधिकारियों और नगरीय निकायों के कर्मचारियों का संयुक्त दल बनाया जाना है, जो दल प्रारंभिक प्रकाशन हेतु तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली की शुद्धता के लिए प्राथमिक रूप से जिम्मेदार होंगे। परिसीमन 2019 के अनुसार वार्डों की निर्धारित सीमा के अनुसार ही निर्वाचक नामावली तैयार की जानी है। इस कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी वार्डों की सीमाओं से भलीभांति परिचित हो। विगत परिसीमन के अभिलेखों का उपयोग कतई न किया जाए। निर्वाचक नामावली ऑनलाईन तैयार की जानी है इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सहायता के लिए प्रोग्रामर व ऑपरेटर की आवश्यकता होगी। साथ ही साथ उक्त अधिकारियों के कार्यालय में कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता भी होगी। इस अवसर पर सचिव सुश्री जिनेविवा किन्डो, उप सचिव एस. आर. बांधें एवं एस. के. पवार सहित समस्त जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टोरेट में पदस्थ अधिकारियों को नए सिरे से कार्य हुआ आबंटित
कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने जिला कलेक्टोरेट में पदस्थ अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नए सिरे से कार्य का आबंटन किया है। जिसके तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह को कौशल विकास, कृषि, उद्यानिकी, पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, मत्स्य पालन, पशुपालन, पंचायत, समाज कल्याण, शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, जन-धन योजना एवं समस्त बीमा योजनायें, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और श्रम विभाग की शाखाओं के लिए अपर कलेक्टर का दायित्व भी सौंपा गया है।
इसी तरह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर विनीत नंदनवार को रायपुर जिले के अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के साथ वित्त, खनिज, जिला कोषालय, भू-अभिलेख, नजूल, भू-अर्जन, सामान्य निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, आबकारी, अनुज्ञप्ति लिपिक, सांख्यिकी लिपिक, आरबीट्रेशन प्रकरण, अभियोजना, नगर सेना, ध्रुमपान निषेध, बंधवा मजदूर, केन्द्रीय जेल से संबंधित कार्य, जिला विवाह अधिकारी, उद्योग सीएसआर, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरण, बाल श्रम परियोजना, योजना मंडल, राजस्व मोहर्रिर, परिवर्तित भूमि शाखा और पर्यावरण प्रदूषण निवारण शाखाओं का प्रभार दिया गया है।
अपर कलेक्टर एन.आर. साहू को नाजरात, जनगणना, 20 सूत्रीय शाखा, परीक्षा, रेडक्रास सोसायटी, सीनियर सिटीजन, हिन्दी, आंग्ल अभिलेख, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ संजीवनी, जनदर्शन, अल्प बचत, अंत्यावसायी विकास निगम, आवक-जावक, सेन्ट्रल डाक, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एवं नया रायपुर, और जवाहर नवोदय विद्यालय माना का प्रभार दिया गया है।
अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई साहू को रायपुर जिले के सभी अनुविभाग के लिए अपर कलेक्टर, रायपुर जिले के सभी अनुविभाग के अंतर्गत नई राजधानी क्षेत्र में रायपुर विकास प्राधिकरण से अनुमति पश्चात भूमि विक्रय की अनुमति, पूरा परियोजना के अंतर्गत नई राजधानी क्षेत्र में रायपुर विकास प्राधिकरण से अनुमति पश्चात् भूमि विक्रय की अनुमति, प्रभार क्षेत्र के लिए छ.ग. भू-राजस्व संहिता के समस्त प्रकरण, अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन, प्रकरण कलेक्टर के अधिकार क्षेत्र एवं भू-आबंटन तथा भू-अर्जन के प्रकरणों को छोड़कर की सुनवाई एवं निपटारा, प्रभार क्षेत्र के लिए पंचायत राज अधिनियम के प्रकरणों एवं अपील की सुनवाई एवं निपटारा, प्रभार क्षेत्र के न्यायालयों का रोस्टर के अनुसार निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करना, प्रभार क्षेत्र से संबंधित ऋण मुक्ति अधिनियम, प्रभार क्षेत्र के लिए पंजीयक, सार्वजनिक न्यास, जिले के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रथम अपीलीय अधिकारी और इसके अतिरक्त निम्न शाखाओं के लिए प्रभारी अधिकारी और अपर कलेक्टर भू-आबंटन शाखा, नगर भूमि सीमा राहत एवं पूनर्वास, एन.आर.डी.ए. से संबंधित कार्य, प्रपत्र एवं स्टेशनरी शाखा, विभागीय जांच अधिकारी, आर.बी.सी. के तहत आर्थिक अनुदान की स्वीकृति, वरिष्ठ लिपिक शाखा, सहायक अधीक्षक, राजस्व सामान्य कार्यपालन, राजस्व अधिकारियों की बैठक, पूरा परियोजना, जिला शहरी विकास अभिकरण, नगरीय निकाय, च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द,्र आदिवासी विकास का प्रभार दिया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री प्रणव सिंह को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर, अनुविभाग के लिए छत्तीसगढ़ लोक बेदखली अधिनियम के तहत समक्ष प्राधिकारी, अनुविभाग के लिए पंजीयक, लोक न्यास, अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग के लिए छत्तीसगढ़ वास स्थान दखलकर अधिनियम के प्राधिकृत अधिकारी, अनुविभाग के लिए नजूल अधिकारी, अनुविभाग के लिए प्रोटोकाल अधिकारी, अनुविभाग के लिए जन सूचना अधिकारी और गोलबाजार थाना के लिए नगर दण्डाधिकरी बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर विनायक शर्मा को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी आरंग, अनुविभाग के लिए छत्तीसगढ़ लोक बेदखली अधिनियम के तहत समक्ष प्राधिकारी, अनुविभाग के लिए पंजीयक, लोक न्यास, अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग के लिए छत्तीसगढ़ वास स्थान दखलकर अधिनियम के प्राधिकृत अधिकारी, अनुविभाग के लिए नजूल अधिकारी, अनुविभाग के लिए प्रोटोकाल अधिकारी, अनुविभाग के लिए जन सूचना अधिकारी बनाया गया है।
डिप्टी कलेक्टर सूरज कुमार साहू को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अभनपुर, अनुविभाग के लिए छत्तीसगढ़ लोक बेदखली अधिनियम के तहत समक्ष प्राधिकारी, अनुविभाग के लिए पंजीयक, लोक न्यास, अनुविभाग के लिए भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभाग के लिए छत्तीसगढ़ वास स्थान दखलकर अधिनियम के प्राधिकृत अधिकारी, अनुविभाग के लिए नजूल अधिकारी, अनुविभाग के लिए प्रोटोकाल अधिकारी, अनुविभाग के लिए जन सूचना अधिकारी बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय को उप जिला निर्वाचन अधिकरी, सामान्य निर्वाचन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन शाखा, नजूल शाखा, वित्त शाखा और गंज, मौदहापारा और विधानसभा थाना के लिए नगर दण्डाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।
संयुक्त कलेक्टर संदीप कुमार अग्रवाल को प्रोटाकाल अधिकारी रायपुर, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, भू-अर्जन शाखा, भू-बंटन शाखा, नाजरत शाखा, और कोतवाली, माना, तेलीबांधा, जी.आर.पी., खमतराई, उरला, विशेष थाना के लिए नगर दण्डाधिकारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा को परीक्षा शाखा, वरिष्ठ लिपिक, जिला जन सूचना अधिकारी, जनदर्शन, शहरी ग्रामीण सीलिंग, लोक सुराज अभियान, आयोग संबंधी कार्य, लोक सेवा केन्द्र, च्वाईस सेंटर, लोक सेवा गारंटी अधिनियम और कलेक्टर वाचक शाखा तथा आजाद चौक, सरस्वती नगर, कबीर नगर, आमानाका, राजेन्द्र नगर, गुढ़ियारी और पुरानी बस्ती थाना के लिए नगर दण्डाधिकारी का प्रभार दिया गया है।
डिप्टी कलेक्टर श्री टेकराम माहेश्वरी को प्रपत्र शाखा, आवक-जावक शाखा, सेन्ट्रल डाक शाखा, मुख्य प्रतिलिपि शाखा, संजीवनी कोष शाखा और सीनियर सिटीजन शाखा का प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर अंकिता गर्ग को निम्न शाखाओं के लिए प्रभारी अधिकारी आंग्ल संग्राम सेनानी शाखा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शाखा, मीसा बंदी शाखा, जनगणना शाखा, पासपोर्ट शाखा, 20 सूत्रीय क्रियान्वयन शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य, कार्यपालन, राजस्व, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, राजस्व मोहर्रिर शाखा, राहत एवं पुनर्वास शाखा, अधिक अन्न उपजाओं शाखा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन शाखा, भू-अभिलेख शाखा, परिवर्तित भूमि शाखा, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जन समस्या निवारण शिविर और सिविल लाईन, पंडरी, देवेन्द्र नगर, महिला थाना, टिकरापारा, डी.डी. नगर और पुरानी बस्ती थाना के लिए नगर दण्डाधिकारी बनाया गया है।
राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल 7 अगस्त को राजस्व अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक लेंगे
रायपुर 05 अगस्त 2019/ राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में संभागीय राज्य स्तरीय अधिकारियों की बैठक आगामी 7 अगस्त को सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष आयोजित होगी। इस बैठक में रायपुर संभाग के 5 जिलों से नायब तहसीलदार स्तर तक के राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।