रायपुर। मुंबई में बारिश के कारण न सिर्फ वहा का जनजीवन अस्त व्यस्त है, बल्कि कई गाड़िया प्रभावित हुई है। जिन यात्रियों को रिजर्वेशन है, वे परेशान न हो। अपनी गाड़ियों के सम्बंध में जानकारी देने रायपुर रेलवे स्टेशन में बूथ की व्यवस्था की गई। दरअसल, रायपुर रेल मंडल ने रायपुर से मुबई जाने वाली सभी प्रभावित गाड़ियों की जानकारी देने के लिए स्टेशन पर हेल्प बूथ की व्यवस्था की गई है। यात्रीगण अपनी गाड़ियों की जानकारी इन हेल्प बूथ से ले सकते है।