नई दिल्ली, 20 मार्च। PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्टार्टअप महाकुंभ के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों राहुल गांधी पर तंज कस दिया। उन्होंने राजनीति में भी स्टार्टअप होते हैं। कई लोगों को बार-बार लॉन्च करनी की जरूरत पड़ती है। आप लोगों में और उनमें नए विचारों का अंतर होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में कई लोग लॉन्च करते हैं। यह राजनीति में भी बहुत होता है और बार-बार लॉन्च करने की जरूरत पड़ती है। आप में और उनमें एक अंतर है। आप लोग प्रयोग करना जानते हैं। एक लॉन्च सफल नहीं हुआ, तो तुरंत दूसरे विकल्प तलाशने लग जाते हैं।