लखनऊ, 17 मार्च। Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की न्याय यात्रा का 63 दिन बाद मुंबई में समापन हो रहा है। इस दौरान शिवाजी पार्क में विशाल रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें इंडी गठबंधन में शामिल सभी प्रमुख पार्टियों के नेता पहुंचे हैं। इसमें एक चेहरा नदारद है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव रैली में नहीं शामिल हुए हैं।
उन्होंने राहुल गांधी के नाम पत्र लिखकर इसका कारण बताया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि चुनाव आयोग ने 20 मार्च से यूपी में नामांकन की तारीखों की घोषणा की है, जिसके कारण मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा।