Kriti-Pulkit Wedding : शादी के बंधन में बंधे कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

रायपुर, 16 मार्च। Kriti-Pulkit Wedding : बाॅलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। अब शादी की पहली तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं। पिछले कई सालों से कपल एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। अब उन्होंने अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना का फैसला किया। शादी की सभी रस्में हरियाणा के मानसेर के होटल आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में हुई हैं। दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स काफी धूम-धाम से हुए।

पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं कृति

अब कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन फोटोज को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, गहरे नीले आकाश से, सुबह की ओस को, निम्न और उच्च के माध्यम से, सिर्फ आप ही हैं। आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है, यह तुम्हें ही होना है, निरंतर, लगातार, लगातार, तुम। कृति के वेडिंग लुक की बात करें, तो उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, पुलकित ने ग्रीन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी।

खास अंदाज में हुए शादी के हर फंक्शन

पुलकित की शेरवानी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, इस शेरवानी पर कई सारे मंत्र छपे हुए दिखे, जो कि काफी डिफरेंट लग रहे थे। कपल ने पंजाबी रिती-रिवाजों से शादी की है। करीब 200 लोगों की मौजूदगी में उन्होंने सात फेरे लिए। इतना ही नहीं, शादी का हर फंक्शन बेहद ही खास रहा है। वेन्यू से लेकर मेन्यू तक उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कपल ने वेडिंग मेन्यू में दिल्ली की छह अलग-अलग जगहों की चाट को शामिल किया। शादी में आए मेहमानों के लिए कोलकाता, वाराणसी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के खास पकवानों की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *