कोरिया, 24 फरवरी। Korea News : शासकीय आदर्ष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुण्ठपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोरियावासी बड़ी संख्या में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सुनने पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने 16 दिसम्बर 2023 से शुरू हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी साझा की। श्री लंगेह ने बताया कि प्रथम चरण में बैकुण्ठपुर जनपद एवं सोनहत के 130 ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा में 6 शिविरों का आयोजन किया गया था।
उक्त शिविर में करीब 61 हजार लोग शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 2 हजार 794 हितग्राहियों को गैस सिलेंडर, 3 हजार 877 आयुष्मान कार्ड जारी की गई। 20 हजार 176 लोगों के टी.बी. जांच तथा 4 हजार 719 लोगों के सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग की गई। जीवन ज्योति बीमा के तहत 870 तथा 1 हजार 98 सुरक्षा बीमा सहित आधार कार्ड तैयार एवं अपडेशन का लाभ हितग्राहियों को दिया गया। 98 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, 64 ड्रोन प्रदर्षन, 1 हजार 461 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया। इस दौरान दो हजार 350 विभिन्न मांग एवं शिकायत आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1 हजार 463 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष कार्यवाही हेतु प्रचलन में है।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष, बैकुण्ठपुर श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो, नगर पालिका अध्यक्ष बैकुण्ठपुर श्रीमती नमिता शिवहरे, अपर कलेक्टर श्री अरूण मरकाम, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री कृष्ण बिहारी जायसवाल सहित अनेक पार्षद, जिलेवासी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।