जगदलपुर, 13 फरवरी। PM Kisan Samman Nidhi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी.एम. किसान) योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकांे को आगामी किश्त प्राप्त होने के लिये ई-केवायसी, बैंक खातों में आधार सिडिंग एंव जमीनी दस्तावेजो को अपलोड (लैंड़ रिर्काड सिड़िग) अनिवार्य किया गया है। जिस हेतु ग्राम स्तर पर 12 फरवरी से 21 फरवरी तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि ने अपील किया है कि योजनान्तर्गत पंजीकृत समस्त किसान भाई पीएम किसान योजनान्तर्गत ई-केवायसी तथा भूमि संबंधी दस्तावेजो को अनिवार्य रूप से अद्यतन कराने हेतु समीपस्थ लोक सेवा केन्द्र अथवा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करं,े साथ ही संबंधित बैंक शाखा या पोस्ट आफिस में बैंक खातों में आधार सीडिंग हेतु संपर्क करें। जिससे कि योजनान्तर्गत आगामी किस्त सीधे बैंक एकाउन्ट में प्राप्त हो सके। किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करंे।