FD Interest Rate : पीएनबी और एक्सिस सहित कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई, देखें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

नई दिल्ली, 11 फरवरी। FD Interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अगर आप एफडी कराने की सोच रहे हैं तो इन बैकों की नई ब्याज दरों के बारे में पता होना चाहिए। आज हम आपको प्रमुख बैंक दो करोड़ से कम की एफडी पर कितना ब्याज दे रहे हैं। इसके बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप सही जगह निवेश कर सकें।

यहां देखें कहां एफडी कराना फायदेमंद रहेगा

ब्याज दरेंएचडीएफसी बैंकआईसीआईसी बैंकएक्सिस बैंकपंजाब नेशनल बैंकएसबीआईइंडसइंड बैंक
1 साल6.60 प्रतिशत6.70 प्रतिशत6.70 प्रतिशत6.75 प्रतिशत6.80 प्रतिशत7.75 प्रतिशत
2 साल7.00 प्रतिशत7.10 प्रतिशत7.10 प्रतिशत6.80 प्रतिशत7.00 प्रतिशत7.75 प्रतिशत
3 साल7.00 प्रतिशत7.00 प्रतिशत7.10 प्रतिशत7.00 प्रतिशत6.50 प्रतिशत7.25 प्रतिशत
5 साल7.00 प्रतिशत7.00 प्रतिशत7.00 प्रतिशत6.50 प्रतिशत6.50 प्रतिशत7.25 प्रतिशत

एफडी से मिलने वाले ब्याज पर लगता है टैक्स

फिक्स्ड डिपॉजिट से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है। एक साल की एफडी का ब्याज वार्षिक आय से जुड़ता है। कुल इनकम के आधार पर टैक्स स्लैब निर्धारित है। एफडी पर अर्जिक ब्याज को इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जाता है। इसलिए इसे टीडीएस के तहत चार्ज किया जाता है।

अगर आपकी इनकम एक साल में 2.5 लाख रुपये से कम है। ऐसे में बैंक एफडी पर टीडीएस नहीं वसूलता है। इसके लिए फॉर्म 15जी या 15एच जमा करना पड़ता है। यदि एफडी से ब्याज इनकम एक वर्ष में 40 हजार रुपये से कम है, तो टीडीएस नहीं कटता है। अगर ब्याज आय 40 हजार से अधिक है तो 10 प्रतिशत टीडीएस कटता है। वहीं, पैन कार्ड नहीं देने पर बैंक 20 प्रतिशत टीडीएस वसूल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *