Bonded Labor Survey : बंधक श्रमिक सर्वेक्षण हेतु आवेदन 06 फरवरी तक आमंत्रित

उत्तर बस्तर कांकेर, 30 जनवरी। Bonded Labor Survey : कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में स्थित एनजीओ एवं स्वयं सेवी संस्थाओं से सर्वेक्षण कार्य हेतु 06 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बंधक श्रमिक सर्वेक्षण हेतु एनजीओ, स्वयंसेवी संस्था के अभिरूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से सर्वेक्षण कराए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 02 हजार चिन्हांकित संस्थानों का निर्धारित प्रपत्र में सर्वेक्षण कराया जाना है।

सचिव एवं श्रम पदाधिकारी बंधक श्रमिक सतर्कता समिति ने बताया कि बंधक श्रमिक सर्वेक्षण हेतु एनजीओ एवं स्वयंसेवी संस्था अपना नाम, पता, अध्यक्ष, संचालक का नाम, पता, पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक, कार्यरत सदस्य संख्या, कार्य अनुभव के आधार पर दस्तावेजों सहित आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय श्रम पदाधिकारी, जिला संयुक्त कार्यालय द्वितीय तल कक्ष क्रमांक-08 कांकेर से प्राप्त कर आगामी 06 फरवरी तक कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय श्रम पदाधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *