Rajasthan News: करौली में दो बाइकों की भिडंत, 7 घायल

करौली, 28 जनवरी। Rajasthan News: करौली जिले के सरमथुरा मार्ग पर एनएच 23 पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी के कांस्टेबल राम प्रकाश शर्मा के अनुसार संजा पत्नी दुर्जन निवासी गाधौली, दीपा पत्नी रामकेश निवासी तरब आंगई, हरभजन पुत्र सामंता निवासी गाधौली और दो वर्षीय सिद्धार्थ पीलिया रोग का उपचार कराने बथुआ खो गए थे। वहीं, मनोज बाई, लवराज पुत्र रेखराम उम्र दो साल, रेखराम पुत्र हुकम सिंह निवासी कंचनपुर सरमथुरा से लौट रहे थे।

तभी करौली सर मथुरा मार्ग पर एनएच 23 स्थित खेड़ा गांव के पास दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिलाओं और दो बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए। घायलों को हाईवे अथॉरिटी की एंबुलेंस की मदद से करौली अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *