रायपुर, 18 जनवरी। Juni Sarovar Fair : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री दयाल दास बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम ढनढनी में मेला स्थल का निरीक्षण किया। जूनी सरोवर मेला का आयोजन 25 जनवरी को होगा। मंत्री बघेल ने जूनी सरोवर मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 17 जनवरी से 25 जनवरी तक छेर-छेरा पुन्नी के पावन अवसर पर श्रीमद्भागवत महापुराण एवं विशाल मेला का आयोजन किया जा रहा है। जूनी मेला का परिसर 14 एकड़ में फैला हुआ है। इस परिसर पर मेला अवधी में विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं मनोरंजन केन्द्र सजा होता है। इस मेले में आस-पास के क्षेत्रवासियों के साथ-साथ दूर-दूर के आस्थावन पर्यटक भी पहुंचते हैं ।
उन्होंने मेला स्थल,सरोवर,हेलीपेड,मंच व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि की जानकारी ली। सरोवर की साफ सफाई कराने,मंदिर परिसर और सरोवर के चारो तरफ पौधे लगवायें। मंदिर के टूटे हुए गेट एवं रेलिंग को सही करवाने के निर्देश दिए।