मुंबई, 14 जनवरी। Radhika Apte : कभी-कभी जो नहीं सोचा हो वह हो जाता है और हम सारा दिन परेशान हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस राधिका आप्टे के साथ हुआ. एक्ट्रेस का शनिवार का दिन बेहद परेशानी भरा रहा.
राधिका आप्टे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी आपबीती बताई है. राधिका ने पोस्ट कर कहा कि उनकी 8.30 बजे की फ्लाइट थी, लेकिन किसी वजह से अन्य पैसेंजर्स के साथ उन्हें एयरोब्रिज में लॉक कर दिया गया. वहां न खाना था और ना ही शौचालय की व्यवस्था थी. पूरा दिन परेशानी वाला रहा. राधिका ने इस पोस्ट में कुछ वीडियो और फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनकी परेशानी साफ झलक रही है.
आप्टे ने कैप्शन में लिखा, मुझे यह पोस्ट करना पड़ा. आज सुबह मेरी 8:30 बजे की फ्लाइट थी, अब 10:50 हो गए हैं और फ्लाइट अभी भी बोर्ड नहीं हुई है, लेकिन फ्लाइट ने कहा कि हम बोर्ड कर रहे हैं और सभी पैसेंजर्स को एयरोब्रिज में डालकर लॉक कर दिया गया. छोटे बच्चों, बुजुर्गों के साथ यात्री एक घंटे से अधिक समय से अंदर बंद हैं. सिक्योरिटी गार्ड्स दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. स्टाफ का कुछ अता-पता नहीं.