रायपुर, 11 जनवरी। All India Women’s Football Championship : अखिल भारतीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने अंगुल उड़ीसा जा रही रायपुर जिला फुटबाल संघ की टीम ने आज प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने सभी फुटबाल खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए फुटबॉल किट प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मुस्ताक अली प्रधान, टीम कप्तान जागृति निर्मलकर और संघ के सदस्य आनंद टोप्पो, डी एन बनर्जी भी मौजूद रहे।