रायपुर, 07 जनवरी। CM Vishnu Deo Sai Address : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के लिए लाभदायी होता है। गुरु बालदास साहब ने अपने पुत्र का सामूहिक विवाह के अंतर्गत विवाह करवाया यह एक बड़ा उदाहरण है। पश्चिम के देश में विवाह एक कांट्रेक्ट होता है पर हमारे यहाँ सात जन्मों का साथ और पवित्र संस्कार होता है। सामूहिक विवाह से बड़ा खर्च बच जाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी युवक एवं युवतियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सतनामी समाज द्वारा नवा रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन की मांग पर कहा कि राज्य सरकार सतनामी समाज के विकास के लिए जो भी जरूरी सहयोग होगा करेगी। नवा रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन की मांग पर विचार करेंगे।