धमतरी, 05 जनवरी। Developed India Sankalp Yatra : कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 6 जनवरी को जिले के चारों विकासखण्डों के 12 गांवों में संकल्प शिविर लगाये जायेंगे। इनमें धमतरी विकासखण्ड के सांकरा, डोड़की, कुरूद विकासखण्ड के चर्रा, कोकड़ी, मगरलोड विकासखण्ड के मड़ेली, मोहंदी, बेलरदोना, बेलोरा और नगरी विकासखण्ड के भैंसमुंड़ी, उमरगांव, संबलपुर तथा नवागांव स. में संकल्प शिविर आयोजित किये जायेंगे।