Animal Box Office Day 30 : सालार और डंकी के आगे बॉक्स ऑफिस पर अपना पंजा गड़ाए हुए एनिमल, 600 करोड़ के क्लब पर नजर

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। Animal Box Office Day 30 : रणबीर कपूर की फिल्म एनीमल पूरे 30 दिन से सिनेमा हॉल में टिकी हुई है। एनीमल सालार के तूफान और डंकी की दस्तक के सामने अंगद जैसे पैर जमाए हुए हैं। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है। रणबीर कपूर के लिए साल 2023 बहुत ही अच्छा रहा है।

एनीमल ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए। फिल्म को आलोचना के बाद भी दर्शकों का प्यार मिला। अब प्रभास की सालार और शाहरुख की डंकी के बाद फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा है।

झुकने को नहीं तैयार एनिमल

naidunia_image

बॉक्स ऑफिस में इन दिनों प्रभास की सालार का जादू चल रहा है। सालार का क्रेज दर्शकों में देखा जा रहा है। शाहरुख खान की डंकी भी ठीक-ठाक प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है। इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच एनिमल अपना पंजा बॉक्स ऑफिस पर गाड़े हुए हैं। Sacnilk ने एनिमल के 30 दिसंबर के आंकड़े जारी किए हैं। इस दिन फिल्म ने करोड़ों में कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *