बरगढ़, 31 दिसंबर। ODISHA NEWS : ग्रामांचल थाना अंतर्गत पानीछत्तर चौक में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया.
जानकारी के मुताबिक कार चालक की रफ्तार तेज होने के कारण उसने बाइक को ठोकर मार दी. इससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया. फिलहाल ट्रक चालक की तलाश कर रही है. वहीं मामले की जांच जारी है.