मुंबई, 30 दिसम्बर। Arbaaz & Shura : 24 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे Arbaaz और Shura ने नए जीवन की शुरआत की है. अब दोनों क्वालिटी टाइम बिताने उड़ान भर चुके हैं. कपल को एयर पोर्ट में स्पॉट किया गाय. दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए. शूरा ने ग्रे कलर का सेट पहना था जो उन पर बेहद सुंदर लग रहा था.
नई दुल्हन Shura ने कैप भी लगा रखा था. दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था. वहीं Arbaaz Khan ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम जींस पहने थे दोनों कपल को साथ में देखकर मीडिया ने कई फोटोस क्लिक कर लिया.
56 साल के Arbaaz Khan ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी कर लिया है. उनकी यह शादी कहीं और नहीं बल्कि उनकी बहन के घर हुई थी. बता दें कि कुछ समय पहले ही अरबाज और मलाइका का तलाक हुआ था. इसके बाद दोनों ही अपने रास्ते अलग कर लिए.
अब फैंस को मलाइका अरोड़ा खान के अगले स्टेप का इंतजार है और लोग यह जानना चाहते हैं कि वह अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से कब शादी करती हैं.