Swini Khara ने बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई से की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

जयपुर, 29 दिसंबर। Swini Khara : Child Artist के तौर पर नजर आईं Swini Khara ने शादी कर लिया है. स्विनी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म चीनी कम में काम किया था. बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई के साथ 26 दिसंबर को उनकी शादी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से छा गई हैं. राजस्थान में हुई रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें खुद Swini Khara ने अपने इंस्टाग्रा पर शेयर की हैं.

सामने आए फोटोज में स्विनी दुल्हन बनीं दिख रही हैं और उनका लुक किसी राजकुमारी से कम नहीं है. हेवी लहंगा, भारी भरकम ज्वैलरी और राजा महाराजाओं के आलीशान महल जैसे वेन्यू पर हुई है ये शादी. मार्च 2023 में Swini Khara ने उर्विश संग सगाई की थी. खुद स्विनी ने सगाई की जानकारी तस्वीरें शेयर कर दी थी.

वहीं, अब 2024 से पहले वो शादी के बंधन में भी बंध गईं हैं, 2023 को इससे अच्छी विदाई स्विनी नहीं दे सकती थीं. Swini Khara ने केवल परिवार और करीबियों के बीच ये शादी कर लिया है.

एक्टिंग करियर की बात करें, तो 2005 में वो परिणीता फिल्म में नजर आई थीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान चीनी कम मूवी से मिली. इसके बाद वो पाठशाला, दिल्ली सफारी और एमएस धोनी फिल्म में दिखीं. इसके इलावा उन्होंने टीवी सीरियल में भी खूब काम किया.

बा बहू और बेबी, दिल मिल गए, सीआईडी और जिंदगी खट्टी मीठी में Swini Khara नजर आई थीं. फिलहाल काफी समय से वो पर्दे से दूर हैं और वकालत कर रही हैं. अब जिंदगी के नए सफर का आगाज भी स्विनी ने कर दिया है. उनकी शादी की खबर आने के बाद उनके चाहनेवाले उन्हें ढेरों बधाई भी दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *