जयपुर, 15 दिसम्बर। Rajasthan CM Oath Ceremony : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद के शपथ विधि समारोह में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और केंद्र सरकार के उपस्थित अन्य मंत्रीगण एवं राष्ट्रीय नेताओं से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजस्थान के नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्री शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
जयपुर में आयोजित शपथ विधि समारोह में राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने उप मुख्यमंत्री द्वय सुश्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई।