मुंबई, 06 दिसंबर। CID’s ‘Freddy’ : सोनी टीवी के सुपरहिट शो ‘CID’ में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनिस का निधन हो गया है। CID में उनके सह-कलाकार दयानंद शेट्टी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिनेश ने बीती रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली।
दिनेश फडनिस लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका आज ही अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। दिनेश का मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार बोरीवली पूर्व के दौलत नगर श्मशान में किया जाएगा।
इससे पहले पिछले हफ्ते खबर आई थीं कि दिनेश को हार्ट अटैक आया है। दयानंद शेट्टी ने अफवाहों पर सफाई देते हुए कहा था कि दिनेश हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि लिवर डैमेज से पीड़ित थे।
सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने कहा, ‘लिवर की बीमार के कारण उन्हें पिछले दिनों मलाड के तुंगा अस्पताल ले जाया गया था। दो दिनों से उनकी हालत बहुत गंभीर थी। रविवार सुबह तक कोई सुधार नहीं हुआ।’