Ganpati Plaza : बड़ी खबर…गणपति प्लाजा में मिला नोटों का खजाना…! 7 करोड़ कैश-12 KG सोना-1100 लॉकर…देखें चौंकाने वाला VIDEO

जयपुर, 11 नवंबर। Ganpati Plaza : जयपुर में धनतेरस की दिन बड़ा काला धन मिलने का मामला सामने आया है। राजधानी के गणपति प्लाजा में आज आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग ने दो लॉकर खोले, जिनमें कुल 1 करोड़ 37 लाख रुपये कैश और 400 ग्राम सोना बरामद किया गया। इसके अलावा कुछ विदेशी नोट भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि कैश गिनने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया गया।

ऐसे हुई कार्रवाई 

जयपुर के गणपति प्लाजा के रोयरा सेफ्टी वॉलेट्स में बने अति संवेदनशील लॉकर्स को तोड़ने में जूट हुए हैं। जानकारी के अनुसार जिसमें बड़े काला धन जमा होने की बात हो रही है। एक लॉकर से साढे 7 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। वहीं दूसरे लॉकर से भारी नकदी बरामद की गई है। जिसे 7 करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है। वहीं ढाई सौ से तीन सौ ग्राम का सोना भी बरामद किया गया है। नोटों की गिनती की जा रही है। अभी तक यह सामने नहीं आया है कि यह लॉकर किन लोगों के नाम पर हैं। इसे लेकर यहां पर राजनीति तेज हो गई है।

560 लॉकर में भरा हो सकता है पैसा

लॉकर खुलवाने के लिए बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरना तक दे चुके हैं। इन आरोपों के साथ कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में 500 करोड़ से ज्यादा का काला धन हो सकता है। अब सवाल उठ रहा है कि लॉकर से निकलती काली कलाई का खजाना किसका है? जनता को कैसे लूटकर ये करोड़ों की ब्लैकमनी इकट्ठा हुई?

कहा जा रहा है कि ये सारा पैसा अभी सिर्फ काली कमाई (Ganpati Plaza) के खुलते खजाने का ट्रेलर है। अभी आयकर विभाग ने इन लॉकर्स पर सिर्फ चार रेड डाली हैं। इसमें 17, 20, 21 अक्टूबर और 10 नवंबर को छापेमारी हो चुकी है। सात करोड़ कैश का पता चल चुका है। साथ ही 12 किलो का सोना सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *