MLA Controversy : बृजमोहन अग्रवाल पर हमले का LIVE VIDEO आया सामने…CM बोले- हमले की घटना प्रायोजित है…देखें बैक टू बैक

रायपुर, 10 नवंबर। MLA Controversy : रायपुर बीजेपी के कद्दावर नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि बृजमोहन अग्रवाल बैजनाथ पारा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों ने बृजमोहन अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की करते हुए हमला कर दिया।

बृजमोहन अग्रवाल ने महापौर एजाज ढेबर और भाई अनवर ढेबर के लोग पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। घटना के बाद गुस्सायें भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गये है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक कोतवाली थाना पहुंचे और घेराव कर दिया। भाजपा के बड़े नेता राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा पहले से ही थाने में पहुंच थे।

वही अब बृजमोहन अग्रवाल का साथ देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी कोतवाली थाना पहुंच गए है। नाराज कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया जा रहा है कि कोतवाली में इस वक्त हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी, सभी लोग कोतवाली में बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे।

सीएम भूपेश ने कहा कि ‘बृजमोहन पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे’। नरेंद्र मोदी उस समय पर्यवेक्षक बनकर आए थे। बृजमोहन अग्रवाल ( MLA Controversy) से सब डरते हैं। उनपर हमले कि घटना प्रायोजित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *