Suspected Terrorist Arrested : दुर्ग से बड़ी खबर…! संदेही आतंकी हुआ गिरफ्तार…पुलिस जल्द ही करेगी खुलासा

दुर्ग, 08 नवंबर। Suspected Terrorist Arrested : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदेही आतंकी गिरफ्तार हुआ है। गिरफ्तार आतंकी का नाम वजीहउद्दीन है जिसे यूपी एटीएस ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी से पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, यूपी एटीएस की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। कल शाम (7 नवम्बर) को दुर्ग पुलिस की मदद से आरोपी वजीहउद्दीन को पकड़ा गया। एटीएस की टीम उसे अपने साथ ले गई है।

बताया जा रहा है कि वजीहउद्दीन यूपी के अलीगढ़ में एक कोचिंग में पढ़ता था। पिछले कुछ समय से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। आसपास के लोगों ने बताया कि वजीहउद्दीन कभी-कभी इस मकान में आता था। आसपास के लोगों से किसी तरह की बातचीत वो नहीं करता था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध थी। फिलहाल, दुर्ग पुलिस भी इस मामले में जल्द ही खुलासा कर इसकी जानकारी (Suspected Terrorist Arrested) दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *