इंदौर, 03 नवंबर। Jitu Patwari Brother Arrested : इंदौर के राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान धारा 307 के दो केस में वारंट था। नाना पटवारी को गिरफ्तार करके कोट में पेश किया गया यहां से उसे जेल भेजा गया। चुनाव होने तक नाना पटवारी को जेल में ही रहना होगा। नाना पटवारी के साथ उसके तीन अन्य साथियों को भी जेल भेजा गया है।
ये लोग पांच साल से थे फरार
बता दें कि नाना पटवारी और उसके अन्य साथी 5 साल से फरार थे। सभी पर किसान आंदोलन के बाद हुए मामले में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार नाना पटवारी और उसके अन्य साथियों ने किसान आंदोलन के समय दो कातिलाना हमले की वारदात की थी और इसी के बाद से ये सभी फरार थे।