उत्तर प्रदेश, 28 अक्टूबर। Murder by Beating : सराय लखंसी थाना क्षेत्र के खानपुर झरिया गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद में सगे भतीजे ने अपने चाचा को पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत के जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक सहित अन्य नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खानपुर झरिया गांव निवासी (60 वर्षीय) बहती यादव का खेत को लेकर पड़ोस के लोगों से पुराना विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह बहती यादव ट्रैक्टर चालक को लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे, इस दौरान पड़ोस के लोगों से कहा सुनी हुई और विवाद इस कदर बढ़ गया कि वहां मारपीट होने लगी। इस दौरान बहती यादव को गंभीर चोट लगने से परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।