कांकेर, 24 अक्टूबर। Brutal Accident : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ भानुप्रतापपुर-कोरर मार्ग में दो पिकअप आपस में भिड़ गई, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीँ 6 लोग घायल हो गए है। टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा भानुप्रतापपुर-कोरर मार्ग में भानुप्रतापपुर भानबेडा के बीच हुआ है, यहाँ दो पिकअप वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमे वाहन चालक सतउ राम नेताम 25 वर्ष निवासी खड़गांव मानपुर की भानुप्रतापपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, बताया जा रहा है कि पिकअप चालक सतउ राम वाहन में आधे घंटे तक फसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने इसे बाहर निकाला। समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुँचने पर पुलिस ने घायलों को अपने वाहन में भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुँचाया था। भानुप्रतापपुर से जल जीवन मिशन के तहत केशकाल की ओर पिकअप से सामान लेकर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। शेष 6 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।