नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। Israel-Hamas Conflict : इजरायल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए अमेरिकी सेना ने अपने 2,000 सैनिकों को अलर्ट पर रखा है। अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया, ‘यूएस के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कर्मियों और कई यूनिट्स को तैयार रहने का आदेश दिया है, ताकि वे मध्य पूर्व में बदलते सुरक्षा माहौल पर तुरंत प्रतिक्रिया देने में सक्षम हो सकें।’ अमेरिकी मीडिया की ओर से बताया कि सैनिक मेडिकल सहायता और विस्फोटकों से निपटने जैसी सहायक भूमिकाएं निभाएंगे। हालांकि, यह भी साफ किया गया कि फिलहाल किसी भी बल को तैनात करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
अमेरिका की ओर से सैनिकों को अलर्ट पर रखने की जानकारी ऐसे वक्त सामने आई है जब राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल की यात्रा पर जा रहे हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन शिखर बैठक के लिए जॉर्डन भी जाएंगे, जहां वह जॉर्डन व मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने कहा, ‘राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडन जूनियर हमास के नृशंस आतंकवादी हमले के मद्देनजर इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने और अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए 18 अक्टूबर यानी बुधवार को इजरायल जाएंगे। इसके बाद वह जॉर्डन के अम्मान जाएंगे। यहां वह जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे।’
इजरायल और लेबनान सीमा पर भी छिड़ा संघर्ष
गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच छिड़े युद्ध का दायरा गुजरते दिन के साथ बढ़ता नजर आ रहा है। लेबनान और इजरायल की सीमा पर मंगलवार को फिर संघर्ष छिड़ गया। गाजा में लड़ाई शुरू होने के साथ ही इजरायल और लेबनान के सशस्त्र समूहों के बीच झड़पें शुरू हो गई थीं। मंगलवार सुबह लेबनान से दागी गई एंटी टैंक मिसाइल उत्तरी इजराइल के मेटुला में गिरी और 3 लोग घायल हो गए। लेबनान के किसी संगठन ने तत्काल इस मिसाइल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस मिसाइल हमले में घायल हुए लोग आम नागरिक हैं या सैनिक। मगर, इजरायल लेबनान सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों को इलाके को खाली करने का आदेश दे चुका है। इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गोले दागे और कथित तौर पर व्हाइट फॉस्फोरस भी छोड़ा।
ईरान ने दीर्घकालिक युद्ध की दी चेतावनी
वहीं, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि इजरायल को बिना नतीजे भुगते हुए गाजा में कार्रवाई करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ईरान ने क्षेत्रीय देशों और इजरायल व अमेरिका का विरोध करने वाली शक्तियों को प्रतिरोध मोर्चे के रूप में पेश किया। होसैन ने कहा, ‘सभी विकल्प खुले हैं और हम गाजा के लोगों के खिलाफ किए गए युद्ध अपराधों के प्रति उदासीन नहीं हो सकते हैं। प्रतिरोध मोर्चा दुश्मन के साथ दीर्घकालिक युद्ध करने में सक्षम है।’ बीते हफ्ते ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई ने कहा था कि तेहरान इजरायल पर हमास के हमले में शामिल नहीं था, लेकिन उन्होंने इजरायल की अपूरणीय सैन्य और खुफिया हार की सराहना की थी।