रायगढ़, 17 सितम्बर। Chhattisgarhi Olympics : छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संभाग स्तरीय छत्तीसगढिय़ां ओलंपिक का आयोजन स्व.बी.आर.यादव राज्य प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई जिला-बिलासपुर में होने जा रहा है। जिसमें पुरूषों के लिए 19 सितम्बर एवं महिलाओं के लिए 21 सितम्बर को किया जाएगा।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग स्तरीय छ.ग.ओलंपिक में जिला रायगढ़ से कुल 16 खेलों के लिए 190 पुरूष, 184 महिला एवं 20 ऑफिसियल्स सहित कुल 394 सदस्यीय दल भाग लेंगे।