रायपुर, 07 सितंबर। Online Counseling : छत्तीसगढ़ के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रावास अधीक्षक एवं छात्रावास अधीक्षिका के चयन के परिणाम घोषित होने के उपरांत इसकी नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। अभ्यर्थी 6 सितंबर से 9 सितंबर की रात्रि 11.59 बजे तक उक्त वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
संचालक रोजगार और प्रशिक्षण से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन काउंसलिंग की विस्तृत प्रक्रिया एवं कटऑफ मार्क्स आदि की जानकारी संचालनालय की वेबसाइट http://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board पर देखी जा सकती है। व्यापम के माध्यम से आयोजित उक्त चयन परीक्षा परिणाम के वर्गवार कटऑफ अंक भी जारी किए गए हैं। समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।