Auction Postponed : फुण्डहर गौठान में पशुओं की नीलामी स्थगित

रायपुर, 31 अगस्त। Auction Postponed : रायपुर जिले के ग्राम फुण्डहर गौठान में पशुओं की नीलामी आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है। नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक-9 के आयुक्त ने बताया कि विगत 15 दिवस से अधिक रखे गए कुल 51 नग गाय, बछड़ा, बछिया और सांड को खुली नीलामी द्वारा 1 सितंबर को अपरान्ह 3 बजे फुण्डहर गौठान में नीलामी की जानी थी।

किन्तु नीलामी के पूर्व पशुधन विभाग से समन्वय स्थापित कर मालिकाना हक की जानकारी और पशुओं की चिकित्सकीय जांच करते हुए पशुओं की कीमत (मूल्य) तय करने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण नीलामी स्थगित कर दी गई है। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नीलामी की सूचना पृथक से जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *