रायपुर, 30 अगस्त। Raksha Bandhan : राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को रक्षा बंधन के अवसर पर एस.ओ.एस. बाल ग्राम रायपुर और सेंट जेवियर्स स्कूल की बालिकाओं ने राखी बांधी। राज्यपाल ने सभी बालिकाओं को मिठाई खिलाई और उनको आर्शीवाद दिया। बाल ग्राम की बालिकाओं ने अपने हाथ से बनाया हुआ मंडला आर्ट पेंटिंग उन्हें भेंट किया। सेंट जेवियर्स की बालिकाओं ने स्वनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड और हरियाली का संदेश देते हुए आम का पौधा राज्यपाल को भेंट किया।
इस अवसर पर एस.ओ.एस. बाल ग्राम की बालिकाएं कुमारी राजे सलबम, मिष्ठी बोस, अक्षरा राव, संजना जंघेल, चुनेश्वरी साहू और बाल राम की निर्देशिका कुमारी निपुना सेन, परामर्श दाता श्रीमती मुनिता सिंह ठाकुर सेंट जेवियर्स स्कूल की बालिकाएं कु. आर. श्रीदेवी, मौलश्री, अविका त्यागी, समृद्धी सिघंल और स्कूल की शिक्षिका श्रीमती शोभा चौहान आदि उपस्थित थे।