Voter Awareness Program : नवीन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सूरजपुर, 29 अगस्त। Voter Awareness Program : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में मास्टर ट्रेनर पतीराम तोमर एवं संस्था व्याख्याता के.जी.डी. पाण्डेय के द्वारा औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान तेलगवां भटगांव में मतदाता जागरूकता एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिषत मतदान की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया। मतदाता सूची में नवीन मतदाता के लिए फार्म-6, आधार से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए फार्म -6 ब, मृत/स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाओं का नाम हटाने के लिए फार्म-7 तथा संषोधन, स्थानांतरण एवं प्रतिस्थापन एपिक प्राप्त करने के लिए फार्म-8 के बारे में तोमर ने विस्तार से समझाया। शत प्रतिषत मतदान हेतु सभी छात्र एवं छात्राओं को शपथ दिलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य रूपेश सिंह सहित संस्था के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *