भोपाल, 28 अगस्त। Tree Plantation : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में मौलश्री, जामुन और कदंब के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान के साथ विश्व विजय, सुमित सिरोही, ग्वालियर के ओंकार सिंह तोमर ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। बालिका काव्या गौतम ने भी अपने जन्म-दिवस पर परिजन संदीप गौतम, आशा गौतम तथा वंदना द्विवेदी के साथ पौधे रोपे। पौध-रोपण में मुरैना के प्रवीण शर्मा, सोनू तोमर, विष्णु शर्मा, विजय मांझी, नंदकिशोर, आकाश यादव, लक्ष्मीनारायण गौरा तथा आभा देवी भी शामिल हुईं।