Divisional Level First Prize : उत्कृष्ट कार्य करने पर आयुष केन्द्र कोटतरा को मिला संभाग स्तरीय प्रथम पुरस्कार

उत्तर बस्तर कांकेर, 24 अगस्त। Divisional Level First Prize : आयुष स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता को बढ़ावा देने एवं संक्रमण नियंत्रण के उपायों हेतु प्रोत्साहित किये जाने तथा सेवा गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से ‘‘कायाकल्प-आयुष’’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कायाकल्प-आयुष’’ अंतर्गत चयनित संस्थाओं को प्रोत्साहित तथा पुरस्कृत करने के लिए हॉटेल बेबीलॉन कैपीटल व्ही.आई.पी. चौक रायपुर में आज उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कायाकल्प आयुष के तहत् निर्धारित मापदंडों पर समस्त संस्थाओं का मूल्यांकन किया जाकर उत्कृष्ट संस्थाओं का चयन किया गया, जिसमें आयुष केन्द्र एवं स्पेशिलिटी क्लीनिक श्रेणी मंद कांकेर जिले के आयुष केन्द्र कोटतरा को संभाग स्तरीय प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसी प्रकार शासकीय आयुर्वेद औषधालय तरहूल को द्वितीय पुरस्कार तथा शासकीय आयुर्वेद औषधालय दबेना को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उक्त पुरस्कार संबंधित आयुर्वेद औषधालय के चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ के द्वारा प्राप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *