Nikshay Mitra : रंग लाई कलेक्टर छिकारा की पहल, जिले के सभी 360 टी.बी. मरीजों के बने निक्षय मित्र

गरियाबंद, 13 अगस्त Nikshay Mitra : कलेक्टर आकाश छिकारा की पहल रंग लाई है। जिले के सभी 360 सक्रिय टीबी मरीजों के 360 निक्षय मित्र बन चुके हैं। निक्षय मित्र टीबी मरीजों के ईलाज में आवश्यक सहयोग करेंगे। साथ ही टीबी बीमारी से मुक्त होने में दवाईयों के साथ अन्य आवश्यक मदद करेंगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने टीबी मरीजों की मदद और उनके टीबी बीमारी से उबरने में आवश्यक सहयोग करने के लिए शासकीय सेवकों और आमजनों से निक्षय मित्र बनने का आह्वाहन किया था। इसी तारतम्य में आमजनों सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों में भी टीबी मरीजों की मदद के लिए 3-3 हजार रूपये स्वास्थ्य विभाग में जमा कर निक्षय मित्र बने।

निक्षय मित्र के इस सहयोग राशि से टीबी मरीजों के लिए आवश्यक दवाईयां और पोषक आहार का सहयोग किया जायेगा। कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनाने के लिए किये गये आवश्यक सहयोग और कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई दी है। जिले में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए 15 अगस्त से टीबी मुक्त गरियाबंद अभियान चलाया जायेगा। इसके अंतर्गत जांच दलों द्वारा जिले में टीबी के मरीजों की पहचान की जाएगी तथा उनका इलाज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *