Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी पर भड़के सलमान खान, सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल

मुंबई, 23 जुलाई। Bigg Boss OTT 2 : बिग बाॅस ओटीटी का दूसरा सीजन फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस बार का वीकेंड का वार काफी शानदार रहा है। सलमान खान की वापसी पर घरवाले काफी खुश हुए हैं। एक बार फिर सलमान ने घरवालों की खूब क्लास लगाई। दरअसल पिछले वीकेंड के वार को सलमान खान के होस्ट नहीं किया था। उनकी जगह कृष्णा अभिषेक ने शो होस्ट किया और घरवालों के साथ-साथ दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया। इस वीकेंड के वार सलमान खान सबसे पहले जिया शंकर पर बरसे। टास्क के दौरान एल्विश यादव को पानी में साबुन घोलकर देने के लिए सलमान ने जिया को जमकर फटकार लगाई।

https://www.instagram.com/reel/CvAbMPgNOzv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a1fbaf7d-fded-49f9-9a05-46c63c227ca0

मनीषा रानी को सलमान ने लगाई फटकार

जिसके बाद सलमान के सामने जिया ने उनकी हरकत के लिए एल्विश यादव से माफी भी मांगी। ऐसे में कंटेस्टेंट को हंसते हुए देख सलमान फिर भड़क उठे। इतना ही नहीं मनीषा रानी को फेक लव एंगल बनाने को लेकर भी सलमान ने काफी सुनाया है। मनीषा से बात करते हुए सलमान ने कहा, “मनीषा ने कोई नकाब नहीं पहना है, लेकिन नकाब की दुकान जरूर खोल ली है।” इसके बाद सलमान कहते हैं, “इनका ध्यान सब पर है, बस खुद पर ही नहीं है।” सलमान की इन बातों पर मनीषा रानी कहती हैं, “हम रियल लाइफ में भी ऐसे ही हैं और सबकी सेटिंग करवाते हैं।

https://www.instagram.com/reel/CvARL9Fo1jx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a5e9ef4a-9ca2-42cc-9489-f8aaa9e5a9db

फेक लव एंगल चलाने का लगाया आरोप

जिस पर सलमान कहते हैं, “यहां ग्रुप मोहब्बत चल रही है क्या, जो इनकी सेटिंग हो जाएगी तो इससे आपको क्या फायदा होगा। जो आपका काम है बस वो करो ना।” सलमान के इस बिहेवियर को देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने कई सवाल उठाए हैं। उन्हें सलमान का व्यवहार पसंद नहीं आया है। मनीषा रानी के सपोर्ट में कुछ हैशटैग भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिग बाॅस ओटीटी के मेकर्स जबरदस्ती मनीषा रानी को टारगेट कर रहे हैं। एक यूजर ने मनीषा को सपोर्ट करते हुए लिखा, “अकेले ही मनीषा जितना कंटेट शो को देती है, इतना जिया और फलक मिलकर भी नहीं दे सकते हैं।” वहीं एक और यूजर ने सवाल किया, “आखिर क्यों मनीषा रानी को टारगेट किया जा रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *