रायपुर, 24 जून। Central Annual Convention : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के ग्राम कन्हेरा में चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के एकदिवसीय 52 वें केंद्रीय वार्षिक महाअधिवेशन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अनेक घोषणाएं की।
उन्होंने- कन्हेरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की स्वीकृति। ग्राम कन्हेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति। ग्राम कन्हेरा में जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की नवीन शाखा। ग्राम कन्हेरा में शीतला तालाब सौंदर्यीकरण कार्य की घोषणा की।