भोपाल, 13 जून। Tree Plantation : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, कचनार और आम के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम के कार्यकारी निदेशक एरिक सॉल्हेम ने भी पौधे लगाए। एरिक सॉल्हेम ने मुख्यमंत्री की प्रतिदिन पौध-रोपण के लिए व्यक्तिगत स्तर पर की गई पहल और वृक्षारोपण में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए की जा रही गतिविधियों की सराहना की।
पौधरोपण में यूथ ऑफ इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक शैलेश सिंघल, कोलकाता थंडर बोल्टस के चेयरमैन पवन कुमार पाटोदिया, लाइफ कोच एवं दादासाहेब फालके अवॉर्डी आशना धानुका शामिल हुईं। मुख्यमंत्री के साथ आयुष शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा, अक्षत शर्मा एवं आदित्य शर्मा साथ थे। मुख्यमंत्री के साथ देवेन्द्र योगी, रवि यादव, संतोष यादव, तिलक जोगी आदि ने भी पौधे लगाए।