रायपुर। यास्मीन सिंह के खिलाफ की गयी शिकायत को लेकर शासन स्तर पर अब जांच शुरू हो गयी है। इस मामले में शिकायतकर्ता और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को तलब किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह की संविदा नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने राज्य सरकार से शिकायत की थी, जिसके बाद सरकार की तरफ से एक कमेटी गठित की गयी।
कौशल विकास, तकनीकि शिक्षा एवं रोजगार की प्रमुख सचिव रेणु पिल्लै के नेतृत्व में जांच कमेटी बनायी गयी थी, अब जांच कमेटी ने 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे विकास तिवारी को तलब कर पूरी जानकारी मांगी है। आपको बता दें कि यास्मीन सिंह की नियुक्ति स्वच्छता विभाग में संचालक, प्रचार-प्रसार एवं क्षमता वर्द्धन के तौर पर गयी थी।
यास्मीन सिंह की संविदा नियुक्ति एवं संपत्ति की जाँच हेतु शिकायत मई माह में की गयी थी, जिसके बाद शासन ने पत्र जारी कर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को बुलाया है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया है कि उनके पास दस्तावेज हैें और जो शिकायत उन्होंने की है, वो बिल्कुल सही है। वो इस मामले में कमेटी के सामने अपना पूरा साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।