रायपुर, 28 मई। State Level Ramayana Troupe Competition : राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रामायण मंडली का समापन कल 29 मई को होगा। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने 27 मई को रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 33 जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। 29 मई को कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के प्रतिभागियों के मध्य रामायण प्रतियोगिता होगा।