बेमेतरा, 15 मई। Theft Of Liquor : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में देशी शराब की दुकान से 34 पेटी शराब चोरी हो गई। चोरों ने शराब दुकान का टीन शेड उखाड़कर घटना को अंजाम दिया। यह मामला नगर पंचायत देवकर का है। मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के एक शराब दुकान में दुकान का टीन शेड उखाड़कर चोरों ने शराब की 34 पेटियां पार कर दी। बता दें कि, चोरी के शराब में 32 पेटी मसाला और 2 पेटी प्लेन भी शामिल है। सूचना मिलते ही आबकारी अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।