रायपुर, 12 मई। Beltara Vidhansabha : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने इसके तहत् बेलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक राशि के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 154 करोड़ 71 लाख रुपए से अधिक राशि के 19 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री बघेल ने इस तरह कुल 177 करोड़ 45 लाख रूपए से अधिक राशि के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
बेलतरा विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए टी 13 से लछनपुर लंबाई 4.17 किमी सड़क नवीनीकरण कार्य, सीपत बेलतरा से बाम्हू लंबाई 2.15 किमी, परसाही रोड से उरैहापारा लंबाई 2.50 किमी, पथरा पाल से बाका लंबाई 9.007 किमी, टी 04 बहतराई परसाही रोड लंबाई 6.40 किमी, एल 091 से सरवन देवरी लंबाई 3.92 किमी, उच्चभटठी से निपनिया लंबाई 1.33 किमी, एल 91 से खैरखुण्डी लंबाई 1.35 किमी, एल 22 से बेलपारा लिम्हा पथरापाली लंबाई 2.01 किमी, कार्य टी 13 मोहतराई से चुमकुंआ लंबाई 2.41 किमी, मटियारी बेलतरा रोड नगपुरा से मंजूरपहरी लंबाई 9.84 किमी, टी 02 से धौरामुड़ा लंबाई 7.7 किमी सड़क नवीनीकरण कार्य, सीसी सह सड़क नाली निर्माण कार्य पानी टंकी से धान्धु घर होते हुए भागीरथी श्रीवास के घर तक लंबाई 1 किमी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सेंदरी में पूर्व निर्मित अधोसंरचना का उन्नयन कार्य, ग्राम जलसों एवं लखराम में नवीन पंचायत भवन का निर्माण, ग्राम रमतला, नगोई, सेलर में उचित मूल्य की दुकान का लोकार्पण, हाईस्कूल टेकर, डगनिया एवं सेलर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, गोबर से पेंट निर्माण यूनिट स्थापना, नाली निर्माण कार्य, रेशम अनुसंधान विकास एवं प्रशिक्षण परिसर कोनी में छात्रावास निर्माण कार्य, लोफंदी से अमतरा पहुंच मार्ग लंबाई 4.40 में सड़क उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत बेलतरा विधानसभा में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के 83 शाला भवनों में उन्नयन कार्याें का भूमिपूजन, डब्लूबीएम सड़क निर्माण सेमरताल से पौंसरा पहुंच मार्ग सेमरताल 2300 मीटर, डबलूबीएम सड़क निर्माण गतौरी से भदौरिया खार पहुंच मार्ग सेमरताल 1700 मीटर, बांसशिल्प परियोजना बेलतरा के अंतर्गत कर्मशाला भवन निर्माण एवं डोरमेट्री निर्माण, ग्राम अकलतरी, उच्चभट्ठी एवं गढ़वट में रेट्रोफिटिंग, ग्राम सल्खा के शीकारीपारा, नगोई के शीतलापारा, पौसरा और भरारी नयापारा में एकल ग्राम योजना, पचरी पिंचिंग कार्य, सीसी रोड सह नाली निर्माण, बगलता नाला में पुल निर्माण कार्याें का भूमिपूजन किया। साथ ही बेलतरा तहसील कार्यालय भवन का निर्माण, अरपा नदी पर ग्राम कछार के पास डाईक निर्माण कार्य, 1500 बंदी क्षमता वाली विशेष जेल का निर्माण, बिलासपुर में संभागीय आयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण, बिलासपुर रतनपुर फोरलेन से गुरू घासीदास विश्वविद्यालय पहुंच मार्ग एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय पहुंच मार्ग लंबाई 1.15 किमी सड़क चौड़ीकरण कार्याें का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री और चेक का प्रतीक स्वरूप वितरण किया।