Job Placement : शिक्षक भर्ती को लेकर स्कूल विभाग ने जारी किया विज्ञापन

रायपुर, 06 मई। Job Placement : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां युवाओं के हित में प्रदेश सरकार ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। अब जल्द ही शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति होगी। चुनाव से पहले सरकार ने युवाओं और नौकरियों के पक्ष में फैसला लिया है। स्कूल विभाग ने विज्ञापन जारी किया है। हजारों पदों पर शिक्षकों की भर्ती जाएगी।

बता दें कि प्रदेश में 12 हजार 489 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती होनी है। 6285 सहायक शिक्षक, 5772 शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी। इतना ही नहीं 432 व्याख्याता के पदों पर भी भर्ती होगी। छग के युवा जो लंबे समय से शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। बता दें कि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुका है। भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *