0 35 केडब्ल्यूपी ऑन-ग्रिड्र रुफटाप से उत्पादन होगा प्रतिदिन 140 यूनिट सोलर प्लांट
रायपुर। मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने आज अधिकारी क्लब “उल्लास” में 35 के. डबल्यू. पी. ऑन-ग्रिड्र रुफटाप सौर संयंत्र का शुभारंभ किया गया । इस सोलर प्लांट के द्वारा औसत 140 यूनिट प्रति दिन उत्पादन होगा। इससे वार्षिक बचत 51100 यूनिट एवं रु 4.34 लाख होगी।
REMCL के द्वारा पीपीए मोड पर 470 के. डबल्यू. पी. के अनुबंध पर मेसर्स एज़्योर पावर द्वारा को दिया गया है। जिसका दर 3.75 रुपये प्रति यूनिट है। 470 के. डबल्यू. पी. में से 430 के. डबल्यू. पी.( ईएलएस भिलाई- 300 के. डबल्यू. पी., मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय -70 के. डबल्यू. पी., मंडल रेल्वे चिकित्सालय -25 के. डबल्यू. पी. एवं अधिकारी क्लब “उल्लास” शिवनाथ रेल विहार में 35 के. डबल्यू. पी.) का कार्य निष्पादित कर लिया गया है। शेष 40 के. डबल्यू. पी. रुफटाप सौर संयंत्र का कार्य डी एल एस रायपुर में 15 अगस्त तक निष्पादित कर लिया जाएगा।