Urban Administration and Development : स्ट्रीट लाईट संधारण कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर वेन्डर ईईएसएल को निरस्त करने के निर्देश

रायपुर, 20 अप्रैल। Urban Administration and Development : नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज गुरूवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा की। मंत्री डॉ. डहरिया ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के नगरीय निकायों में वेन्डर ईईएसएल द्वारा स्ट्रीट लाईट मेन्टेंनेंस में घोर लापरवाही तथा शिकायतों के आधार पर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेस लिमिटेड (ईईएसएल) को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त को शो-काज नोटिस जारी करने तथा बड़े बचेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के भी निर्देश दिए।

मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु शुरू हो गया है। नगरवासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने सभी आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ कर लिया जाए, टैंकर का उपयोग कम हो आवश्यकता पड़ने पर ही टैंकर से जल प्रदाय किया जाए।

मंत्री डॉ. डहरिया ने राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को सस्ते दर पर दवाईयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर जनहितकारी धन्वंतरी मेडिकल स्टोर शुरू किया गया हैं। हम सबका भी दायित्व है कि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने मेडिकल मोबाइल यूनिट के कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने ने निकाय द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न सभाओं, बैठकों एवं कार्यक्रमों में की गई घोषणाओं पर प्राथमिकता से अमल करते हुए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री जी के घोषणा के विकास कार्यों का प्रस्ताव आगामी 10 मई तक अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश दिए।

मंत्री डॉ. डहरिया ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर हितग्राहियों को पीएम आवास निर्माण के लिए बैंक से समन्वय कर ऋण उपलब्ध कराए जाने की दिशा में भी विशेष पहल की जाए। मंत्री डॉ. डहरिया ने निकाय क्षेत्रों में मकानों, भवनों जो अनियमित है, उसका नियमितिकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का छूट प्रदान करते हुए मकानों-भवनों का नियमितिकरण की जाए।

मंत्री डॉ. डहरिया ने शहरी क्षेत्रों में अमृत मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो यह हमारी जिम्मेदारी है। जल्द से जल्द अमृत मिशन योजना का कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सड़क संधारण के कार्यों को पूर्ण करने के लिए राशि का आबंटन कर दिया गया है। बरसात से पहले सड़क संधारण का कार्य दुरूस्त कर लिया जाए।

मंत्री डॉ. डहरिया ने समीक्षा करते हुए सरोवर-धरोहर योजना के तहत गर्मी सीजन में ही तालाब की खोदाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसात के पहले नालियों की सफाई पूर्ण करने को भी कहा ताकि की चोक की स्थिति उत्पन्न न हो और नाले की पानी सड़कों पर न फैले। उन्होंने 15वें वित्त आयोग की समीक्षा करते हुए योजना के तहत शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि ऐसे निकाय क्षेत्र जिन्होंने शासकीय भूमि पर अधिक अग्रिम अधिपत्य लेकर निर्माण करवा लिया है, वे आबंटन की कार्यवाही भी शीघ्र करा लें। उन्होंने निकायों के अधिकरियों और कर्मचारियों को माह के 7 तारीख तक अनिवार्य रूप से वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए।

बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव डॉ. अय्याज तंबोली, संचालक नगरीय प्रशासन रिमिजियुस एक्का, राज्य शहरी विकास अभिकरण के सीईओ श्री सौमिल रंजन चौबे सहित सभी नगर निगम के आयुक्त और नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

स्ट्रीट लाईट संधारण कार्य में घोर लापरवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *