रायपुर, 19 अप्रैल। New Yoga Center : छत्तीसगढ़ योग आयोग नगर निगम क्षेत्र में योगाभ्यास शुरू कर रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कुरूद में 33 वें निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ किया। योगाभ्यास केन्द्र का संचालन योग प्रशिक्षक भेमा साहू द्वारा प्रतिदिन सुबह 6:00 से 7ः30 बजे तक पुराना कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम चन्द्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति, कुरूद ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत, धमतरी की सभापति तारिणी चन्द्राकर, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव एम. एल. पांडेय, समाज कल्याण विभाग की अधिकारीगण, योग साधकगण सहित बड़ी संख्या में कुरूद के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।