रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-सदस्यता प्रभारी व राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश में सदस्यता अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को सफल बनाने जुटे हैं प्रदेश के हर मंडल व शक्तिकेन्द्र में बड़ी संख्या में लोग भाजपा का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदस्यता अभियान के साथ पौध रोपण अभियान को गति देने की बात कह रहे हैं इस दिशा में हम सबको भी जुटना होगा। अपने तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे श्री चतुर्वेदी धमतरी, कबीरधाम व जांजगीर-चांपा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से भेंट करके प्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान के विषय में चर्चा की। इस दौरान विधायक व प्रवक्ता शिवरतन शर्मा, प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, पूर्व औद्योगिक विकास निगम अध्यक्ष छगन मुंदड़ा व पूर्व विधायक नवीन मारकण्डेय, डॉ. सलीम राज मौजूद थे ।
चंद्रखुरी में होगा सदस्यता अभियान: भाजपा
भाजपा मोर्चा व प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी रामप्रताप सिंह 2 अगस्त को आरंग विधानसभा के चंद्रखुरी में आयोजित सदस्यता अभियान में शामिल होंगे। इस मौके पर सदस्यता अभियान में शामिल सदस्यों का सम्मान किया जायेगा व पौध रोपण का कार्यक्रम भी आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक नवीन मारकण्डेय व पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होंगे ।