Dasara Blockbuster : दसरा का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, छह दिन में कलेक्शन 100 करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली, 06 अप्रैल। Dasara Blockbuster : साउथ की फिल्म दसरा ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रखा है। फिल्म को जहां दर्शकों का प्यार मिल रहा है, समीक्षकों की वाहवाही मिल रही है और मशहूर हस्तियों की वाहवाही लगातार आ रही है, ऐसे में नानी की फिल्म छह दिन में 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म 30 मार्च को राम नवमी के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म को चार दिन का वीकेंड मिला था. इसके बाद से फिल्म ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और बॉक्स ऑफिस पर कमाई की राह पर सरपट दौड़ रही है।

https://www.instagram.com/p/CqqWUzIPBYz/?utm_source=ig_web_copy_link

इस तरह नानी की यह पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। श्रीकांत ओडेला को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया जा रहा है। दजरा नानी की पैन इंडिया डेब्यू है। फिल्म ने अमेरिका में ही 20 लाख डॉलर की कमाई की है। फिल्म के प्रोड्यूसर सुधाकर चेरुकुरी ने दसरा की कामयाबी के जश्न के दौरान करीमनगर में आयोजित हुए समारोह में श्रीकांड ओडेला को बीएमडब्ल्यू कार दी थई। यही नहीं, टीम के हर सदस्य को 10 ग्राम का गोल्ड कॉइन भी दिया था।

दसरा का बजट लगभग 65 करोड़ रुपये बताया गया है। फिल्म में नानी के साथ कीर्ति सुरेश नजर आई हैं। बता दें कि साउथ फिल्म दसरा 30 मार्च को रिलीज हुई और पहले ही दिन से जबरदस्त कमाई की. इसे कन्नड़ के अलावा हिंदी, मलयालम, तेलुगू, तमिल जैसी 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो एक गांव में रहते हैं और इस गांव में कोयले की खान में काम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *