रायपुर, 31 मार्च। Unemployment Allowance : युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद अब रकम जारी होने की तिथि का ऐलान भी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के रूप में हर महीने 2,500 रुपये दे रही है। भत्ता देने की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है। सरकार ने कहा है कि जो युवा अप्रैल में किसी भी वक्त योजना के लिए आवेदन करते हैं उन्हें भत्ता राशि 1 अप्रैल से देय होगी। इसलिए रजिस्ट्रेशन में देरी होने पर युवा परेशान नहीं हों।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों विधानसभा में वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था। अब मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारा हाथ, युवाओं के साथ है।छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर घोषणा अनुसार भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा। उन्होंने कहा कि आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
किसे मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
- छत्तीसगढ़ के 12वीं पास या उससे ज्यादा की पढ़ाई करने वाले उन युवाओं को भत्ता मिलेगा जो बेरोजगार हैं।
- बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष बीच होनी चाहिए।
- बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम होनी चाहिए।